बड़ी खबर | भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोग अपनी कोरोना जांच कराएं. फिलहाल जेपी नड्डा घर पर ही आइसोलेट हैं.उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोग अपनी कोरोना जांच कराएं। फिलहाल जेपी नड्डा घर पर ही आइसोलेट हैं.उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
बता दें कि बीते दिनों जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर थे और इससे पहले वो 4 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर थे। जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से उत्तारखंड भाजपा में भी हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम और बैठकें थी। वहीं बंगाल में भी उनकी रैली और कार्यक्रम थे।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2020
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे