दो करोड़ के बीमा के लिए लिए खुद को कार में जिंदा जला लिया ! फिर हुआ सनसनीखेज खुलासा

  1. Home
  2. Country

दो करोड़ के बीमा के लिए लिए खुद को कार में जिंदा जला लिया ! फिर हुआ सनसनीखेज खुलासा

दो करोड़ के बीमा के लिए लिए खुद को कार में जिंदा जला लिया ! फिर हुआ सनसनीखेज खुलासा

दावा किया गया कि बदमाशों ने व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए और उसे कार समेत जला दिया। इस शख्स का नाम राम मेहर था और इसकीबरवाला में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री है।


हिसार (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के हिसार से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। यहां पर एक शख्स को अपराधियों द्वारा जिंदा जला देने की जो खबर आई थी, वो झूठी निकली।

दरअसल 7 अक्टूबर को हिसार के हांसी शहर से खबर आई थी कि दो बदमाशों ने एक व्यापारी को कथित रूप से एक कार में जिंदा जला दिया। तब पुलिस ने बताया था कि कुछ बदमाश बाइक से कार का पीछा कर रहे थे. खतरे का आभास होते ही व्यापारी ने अपने परिजनों को फोन पर बताया कि कार में कुछ लोग उसका पीछे कर रहे हैं। इससे पहले कि परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचते बदमाश कथित रूप से कार में आग लगा चुके थे। जब परिवार घटनास्थल पर पहुंचा तो कार और उसमें बैठा शख्स पूरी तरह से जल चुका था।

दावा किया गया कि बदमाशों ने व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए और उसे कार समेत जला दिया। इस शख्स का नाम राम मेहर था और इसकीबरवाला में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री है।

अब हरियाणा पुलिस का दावा है कि इस शख्स ने बीमा के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए खुद की मौत का नाटक किया था, और एक कार में किसी को जला दिया। हरियाणा पुलिस ने इस शख्स को छत्तीसगढ़ से जीवित पकड़ लिया है और उसे हरियाणा लेकर वापस आ रही है। पुलिस का दावा है कि इस शख्स ने बीमा के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए खुद की मौत की साजिश रची।

एसपी लोकेन्दर सिंह ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि उसके नाम पर करोड़ों का इंश्योरेंस था। राममेहर की मौत के बाद ये रकम उसके परिवार को मिलने वाली थी। इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि उसका बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा था कि और उसके ऊपर कुछ कर्ज था। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस शख्स की जली हुई लाश कार में मिली थी, वो कौन था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub