CBSE ने लिया बड़ा फैसला, पेपर के पैटर्न पर किया बड़ा बदलाव

  1. Home
  2. Country

CBSE ने लिया बड़ा फैसला, पेपर के पैटर्न पर किया बड़ा बदलाव

CBSE ने लिया बड़ा फैसला, पेपर के पैटर्न पर किया बड़ा बदलाव

भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच हर रोज लाखों नए केस सामन आ रहे है। इस बीच बड़ी खबर सामने आयी है। CBSE ने एक बड़ा कदम उठाते हुए योग्यता-आधारित शिक्षा  पर जोर देने का फैसला लिया है। बोर्ड ने अगले एकेडमिक सेशन (2021-22) के लिए परीक्षा और असेसमेंट प्रोसेस में बदलाव किया है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच हर रोज लाखों नए केस सामन आ रहे है। इस बीच बड़ी खबर सामने आयी है। CBSE ने एक बड़ा कदम उठाते हुए योग्यता-आधारित शिक्षा  पर जोर देने का फैसला लिया है। बोर्ड ने अगले एकेडमिक सेशन (2021-22) के लिए परीक्षा और असेसमेंट प्रोसेस में बदलाव किया है।

बोर्ड का कहना है कि नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं से 12वीं की वार्षिक व बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में बदलाव किया जा रहा है। अब छात्रों से योग्यता आधारित प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे। साथ ही ऐसे प्रश्नों को तरजीह दी जाएगी, जो वास्तविक जीवन से जुड़े हों।

CBSE का इस कदम को उठाना छात्रों में रचनात्मक सोच विकसित करना है। बोर्ड के अनुसार, कक्षा 11वीं और 12वीं  के लिए 20 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न  और 20 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। जबकि 60 फीसदी लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। हालांकि, अंक और परीक्षा की अवधि पहले जैसी ही रहेगी, उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

बोर्ड का कहना है कि योग्यता आधारित प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न, केस-आधारित प्रश्न, स्रोत-आधारित एकीकृत प्रश्नों या किसी अन्य प्रकार के रूप में हो सकते हैं। CBSE ने स्कूलों से कहा है कि वो छात्रों को इस बदलाव के लिए तैयार करें। बोर्ड जल्द ही सैंपल क्वेश्चन पेपर भी जारी करेगा, ताकि स्टूडेंट्स को समझ आ सके कि नए बदलाव का उन पर क्या असर पड़ेगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि कक्षा 9-10 के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न होंगे, वस्तुनिष्ठ प्रश्न 20 प्रतिशत और शेष 50 प्रतिशत लघु उत्तर/दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में कक्षा 10वीं के प्रश्न पत्र में 20 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, 20 प्रतिशत केस-आधारित, 20 प्रतिशत स्रोत-आधारित एकीकृत प्रश्न और 60 प्रतिशत लघु उत्तरीय/दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न होते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे