CM धामी ने सपत्नीक भगवान काशी विश्वनाथ के किये दर्शन

  1. Home
  2. Country

CM धामी ने सपत्नीक भगवान काशी विश्वनाथ के किये दर्शन

0000

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सपत्नीक भगवान विश्वनाथ के मंदिर में जाकर सुबह-सुबह दर्शनों का लाभ भी लिया खुद मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी साझा करते हुए साफ तौर पर कहा कि आज प्रातः काल संपूर्ण विश्व के पालक बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त किया।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सपत्नीक भगवान विश्वनाथ के मंदिर में जाकर सुबह-सुबह दर्शनों का लाभ भी लिया खुद मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी साझा करते हुए साफ तौर पर कहा कि आज प्रातः काल संपूर्ण विश्व के पालक बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

CM धामी ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई लोकमाता, पुण्यश्लोक देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की प्रतिमा पर शीश नवा कर पूरे प्रदेश की ओर से उन्हें नमन किया। आपकी धर्मनिष्ठा हमारे लिए आदर्श है और हम सदैव इसका अनुसरण करेंगे।

बता दें कि CM धामी इन दिनों वाराणसी दौरे पर है साथ में उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद है। कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान विश्वनाथ के पूरे कॉरिडोर का उद्घाटन किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे