देर रात जेपी नड्डा से मिले सीएम त्रिवेंद्र, आज बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक

  1. Home
  2. Country

देर रात जेपी नड्डा से मिले सीएम त्रिवेंद्र, आज बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक

देर रात जेपी नड्डा से मिले सीएम त्रिवेंद्र, आज बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक

दिल्ली में देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके घर पर मुलाकात की। नड्डा से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सारे सियासी घटनाक्रम के बारे में चर्चा की। यह बैठक 50 मिनट से अधिक चली। 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच दिल्ली में जेपी नड्डा के घर पर एक अहम बैठक हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस बैठक में शामिल हुए। 

दिल्ली में देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके घर पर मुलाकात की। नड्डा से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सारे सियासी घटनाक्रम के बारे में चर्चा की। यह बैठक 50 मिनट से अधिक चली। 

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री देहरादून लौटेंगे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक देहरादून में सीएम आवास पर होगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मंगलवार दोपहर तक देहरादून पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे।

इससे पहले दिल्ली प्रवास के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच करीब 45 मिनट मंत्रणा की।

सोमवार सुबह क्या हुआ ?

प्रदेश में बड़े सियासी उलटफेर की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार सुबह अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दरअसल, मुख्यमंत्री को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक कार्यक्रम में भाग लेना था और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन इंप्लायमेंट इंटर्नशिप एंड इनोवेशन का उद्घाटन करना था लेकिन गैरसैंण जाने के बजाय उन्होंने देहरादून से ही कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित किया और दिल्ली के लिए निकल गए।

सियासी हलकों में चेहरा बदलने की अटकलें गरमाने लगी। हालांकि सीएम खेमे के लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री का दिल्ली जाना पहले ही से तय था। 18 मार्च को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर राज्य सरकार ने सभी 70 विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित करने हैं।

मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा ! - सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी चल रही है। कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलकर उनकी जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर सकती है। मुख्यमंत्री की रेस में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम लिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री की रेस में कौन ? - बताया जा रहा है कि फिलहाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह बीजेपी धन सिंह रावत या सतपाल महाराज के नाम पर नए मुख्यमंत्री के तौर पर विधायकों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि ख़बरें ये भी है कि सहमति न बनने पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री से नाराज हैं कई विधायक ! -  सूत्रों के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कई मंत्रियों और विधायकों ने असंतोष जाहिर किया है। लिहाजा पार्टी आलाकमान ने दो केंद्रीय नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा। पर्यवेक्षकों में डॉ रमन सिंह और उत्तराखंड के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम शामिल थे जिन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के साथ चर्चा की और स्थिति का जायजा लिया।

त्रिवेंद्र के नेतृत्व में चुनाव: भगत -  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम पर नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजे जाने के बाद से सियासी हवाओं में गरमाई नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से जुड़ी चर्चाओं का उन्होंने खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह चर्चा सिर्फ टीवी चैनलों में हो रही है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी फोरम पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हैं। 

भगत ने कहा कि प्रदेश सरकार 18 मार्च की तैयारी में जुटी है। इस दिन प्रदेश में भाजपा सरकार अपने चार साल की सफल यात्रा का जश्न मनाएगी। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं। कोर कमेटी की बैठक में इसी विषय पर चर्चा हुई है।

मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली जाने पर भगत ने कहा कि कहा कि दिल्ली जाना कोई गुनाह नहीं है। दिल्ली का रास्ता आम है। वहां कोई भी जा सकता है। मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने को लेकर हो रही चर्चाओं को उन्होंने पूरी तरह से खारिज किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे