बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद ,दूल्हे के चचेेरे भाई की हत्या
यूपी के गाजीपुर जिले को एक गांव में मंगलवार रात शादी डीजे बजाने को लेकर हुए बरातियों और घरातियों में झगड़ा हो गया। झगड़े में दूल्हे के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
गाजीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के गाजीपुर जिले को एक गांव में मंगलवार रात शादी डीजे बजाने को लेकर हुए बरातियों और घरातियों में झगड़ा हो गया। झगड़े में दूल्हे के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
जानकारी के मुताबिक कासिमाबाद थाना अंतर्गत धरवारकला गांव के राजेंद्र यादव की बरात रसूलपुर गांव में गई थी। बारात में डीजे में गाना बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों में कहासुनी हुई।
विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक जा पंहुची इसी बीच राजेंद्र यादव के चचेरे भाई रोशन यादव के सिर में गोली मार दी । आनन पानन में जिला अस्पताल ले जाने पर रोशन यादव को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोली मारने के आरोपी गोलू यादव और उसके साथी की तलाश की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे