देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले इतने नए केस

  1. Home
  2. Country

देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले इतने नए केस

corona

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई।




नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर गई है। वहीं बीते 55 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले पहली बार आए हैं और 13 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार चली गई है

नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530  हो गए है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 34,159 लोग ठीक भी हुए। अब कुल ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 3,17,88,440, एक्टिव मामलों की संख्या- 3,33,725 और मृतकों की संख्या 4,36,365 हो चुकी है।

इसके साथ ही बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 11,398 केस की वृद्धि हुई है। ICMR ने जानकारी दी अब तक 51,31,29, 378 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है, इसमें 17,87,283 सैंपल्स की टेस्टिंग 25 अगस्त को हुई.

केरल में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आये, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी। महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे