कोरोना ने मचाया कोहराम, अब लॉकडाउन पर अमित शाह का बड़ा बयान

  1. Home
  2. Country

कोरोना ने मचाया कोहराम, अब लॉकडाउन पर अमित शाह का बड़ा बयान

कोरोना ने मचाया कोहराम, अब लॉकडाउन पर अमित शाह का बड़ा बयान

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्‍यों ने अलग अलग पाबंदी लगा रखी है। लेकिन जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन की आसार नजर आने लगे है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन पर बयान दिया है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। तीसरे दिन लगातार दो लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 61 हजार से अधिक पाई गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्‍यों ने अलग अलग पाबंदी लगा रखी है। लेकिन जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन की आसार नजर आने लगे है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन पर बयान दिया है। अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में जल्दबाजी में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और फिलहाल ऐसी स्थिति भी नहीं दिख रही है।

शाह ने कहा- हम कई स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं. पिछले साल जब कोरोना आया था तब लॉकडाउन का उद्देश्य अलग था। हम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उपचार की रेखा तैयार करना चाहते थे। उन्‍होंने बताया कि पिछले साल हम कोरोना को लेकर तैयार नहीं थे। तब हमारे पास कोई दवा या टीका नहीं था। अब स्थिति काफी बदल चुकी है। डॉक्‍टर कोरोना को अच्‍छी तरह से समझ चुके हैं। फिर भी हम मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। आम सहमति जो भी हो, हम उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे। फिलहाल जिस तरह की स्थिति दिख रही है उसे देखते हुए लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं दिख रही है।

गृह मंत्री ने कहा कि मुख्‍यमंत्रियों के साथ हमारी बैठकें जारी हैं। इसके अलावा राज्य के राज्यपालों के साथ एक बैठक हुई थी। टीकाकरण के मोर्चे पर वैज्ञानिकों के साथ बात हुई है। कोरोना की जंग जीतने की हर मुमकिन कोशिश जारी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे