देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने केस, इतने लोगों की मौत

  1. Home
  2. Country

देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने केस, इतने लोगों की मौत

देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने केस, इतने लोगों की मौत

भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने उत्तराखंड में भी कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। रोजोना 7 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने उत्तराखंड में भी कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। रोजोना 7 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं।

फिलहाल देश की बात करें तो बीते 24 घंटों में देश में कुल 3 लाख 43 हजार 122 नए मामले दर्ज किए गए हैं। गुरूवार को भी देश में 4 हजार मरीजों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई।

कोरोना के डर चिंता के बीच अच्छी खबर ये है कि 3 लाख 52 हजार 5 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर को लौट गए हैं, मतलब कोरोना से स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र में यहां बुधवार को 42,582 लोग संक्रमित पाए गए और 850 की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 52,69,293 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 78,857 पर पहुंच गई।

गुरवार को तमिलनाडु में 30,621 केस, बंगाल में 20,839 केस दर्ज हुए जो यहां का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी तरह केरल में 39,955, आंध्र प्रदेश में 22,399, राजस्थान में 15,867, पंजाब में 8,494 केस सामने आए। 

उत्तराखंड में बुधवार को प्रदेश भर में कोरोना के 7127 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 271810 पहुंच गई है। वहीं 122 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। 

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 40 लाख 46 हजार 809
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 79 हजार 599
  • कुल एक्टिव केस- 37 लाख 4 हजार 893
  • कुल मौत- 2 लाख 62 हजार 317

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे