सत्र से पहले 5 सांसद पाए गए कोरोना पॉजीटिव, उत्तराखंड के सांसदों का भी हुआ टेस्ट

  1. Home
  2. Country

सत्र से पहले 5 सांसद पाए गए कोरोना पॉजीटिव, उत्तराखंड के सांसदों का भी हुआ टेस्ट

सत्र से पहले 5 सांसद पाए गए कोरोना पॉजीटिव, उत्तराखंड के सांसदों का भी हुआ टेस्ट

सोमवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन होगा। इस बीच संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना वायरस टेस्‍ट हो रहा है। रविवार को जांच में पांच लोकसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  सोमवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन होगा। इस बीच संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना वायरस टेस्‍ट हो रहा है। रविवार को जांच में पांच लोकसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हालांकि कोरोना पॉजीटिव पाए गए सांसदों में उत्तराखंड के सांसद हैं या नहीं, ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है। एक दिन पहले ही बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने भी कोरोना टेस्ट कराए जाने की बात कही थी।


 

वहीं कोरोना के मद्देनजर कागज का कम से कम उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद अपनी उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज कराएंगे। सदन में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के शरीर के तापमान को जांचने के लिए थर्मल गन और थर्मल स्कैनर का उपयोग किया जाएगा। सदन के भीतर 40 स्थानों पर टचलेस सैनिटाइटर लगाए जाएंगे और आपातकालीन मेडिकल टीम और स्टैंडबाय पर एम्बुलेंस की सुविधा भी होगी। कोविड-19 रोकथाम से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि 257 सांसदों को सदन के मुख्य कक्ष में और 172 सांसदों को आगंतुकों की गैलरी में बैठाया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा के 60 सदस्य राज्यसभा के मुख्य कक्ष में बैठेंगे। इसके अलावा 51 सदस्य उच्च सदन (राज्यसभा) की गैलरी में बैठेंगे। बिड़ला ने कहा कि राज्यसभा कक्ष में बैठने वाले सदस्य लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेंगे। कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही में भाग लेने वाले सदस्यों की उपस्थिति मोबाइल के माध्यम से की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे