कोरोना का कोहराम, ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत !

  1. Home
  2. Country

कोरोना का कोहराम, ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत !

कोरोना का कोहराम, ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत !

कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई। घटना के पीछे की संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.14 लाख के पार कर गया और 24 घंटे में कोरोना ने 2104 मरीजों की जान ले ली।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 306 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो गए। दिल्ली में आज 26,169 नए केस सामने आए तो 19,609 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में अब कुल 9,56,348 केस दर्ज हो चुके हैं। दिल्ली में 9,56,348 संक्रमित लोगों में से 8,51,537 मरीज ठीक हो चुके हैं तो अब तक कुल 13,193 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी 91,618 एक्टिव केस हैं।

कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई। घटना के पीछे की संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है।

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल का कहना है कि हमारे पास कुछ घंटों का ऑक्सीजन बचा है। वेंटिलेटर भी सही काम नहीं कर रहे हैं। हमें तुरंत एयरलिफ्ट की मदद से ऑक्सीजन चाहिए, क्योंकि अन्य 60 मरीजों की जान खतरे में हैं। सुबह करीब दस बजे गंगाराम अस्पताल को भी ऑक्सीजन की सप्लाई मिल गई।

आपको बता दें कि दिल्ली के कई अस्पतालों में बीते दिनों से ही ऑक्सीजन का संकट है। दिल्ली सरकार ने केंद्र से गुहार लगाई है, केंद्र ने कोटा भी बढ़ा दिया है। लेकिन हालात बदतर ही होते जा रहे हैं, क्योंकि ऑक्सीजन सप्लाई में भी वक्त लग रहा है। दिल्ली के कुछ अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई की मांग के लिए हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे