कोरोना का कोहराम, श्मशान में कम पड़ी जगह, अब पार्क में होगा अंतिम संस्कार

  1. Home
  2. Country

कोरोना का कोहराम, श्मशान में कम पड़ी जगह, अब पार्क में होगा अंतिम संस्कार

कोरोना का कोहराम, श्मशान में कम पड़ी जगह, अब पार्क में होगा अंतिम संस्कार

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का आतंक जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24103 नए मामले सामने आए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 93080 हो गई है। राजधानी में कोरोना के प्रभाव के बीच मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालात ये हो चले हैं कि श्माशान घाटों पर लाश जलाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर देश में कोरोना का विस्फोट हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 2,17,113 लोग ठीक भी हुए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का आतंक जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24103 नए मामले सामने आए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 93080 हो गई है। राजधानी में कोरोना के प्रभाव के बीच मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालात ये हो चले हैं कि श्माशान घाटों पर लाश जलाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।

अब दिल्ली के सराय काले खां में मृतकों के दाह संस्कार के लिए पार्क में अंतिम संस्कार की व्यवस्था बनाई जा रही है। सराय काले खां में पार्क में लाश जलाने के लिए नए प्लेटफार्म तैयार किए जा रहे हैं। फिलहाल यहां 20 प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। जबकि पार्क के दूसरे हिस्से में ही 50 प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म तैयार करने वाले ठेकेदार का कहना है कि लाशें इतनी आ रही हैं कि श्मशान घाट छोटा पड़ गया है। इसलिए यह बनाया जा रहा है। ठेकेदार का कहना है कि लाश जलाने के लिए जगह के साथ-साथ लकड़ियां भी कम पड़ गई हैं। लाश जलाने के लिए कुछ लकड़ियां एमसीडी की तरफ से आ रही हैं तो कुछ कोई और भेज देता है, हालात काफी खराब हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे