कोरोना की तीसरी लहर तय! इस महीने होगा पीक पर, चेतावनी हुई जारी

  1. Home
  2. Country

कोरोना की तीसरी लहर तय! इस महीने होगा पीक पर, चेतावनी हुई जारी

OMICRON

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इस बीच वायरस के ने वैरिएंट से जुड़ी एक बड़ी खबर मिली है। नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल पैनल ने अनुमान जताया है कि अगले साल फरवरी महीने में कोरोना पीक पर होगा।




नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इस बीच वायरस के ने वैरिएंट से जुड़ी एक बड़ी खबर मिली है। नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल पैनल ने अनुमान जताया है कि अगले साल फरवरी महीने में कोरोना पीक पर होगा।

Omicron की वजह से भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आएगी। नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमेटी के हेड विद्यासागर ने कहा कि भारत में Omicron की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आएगी लेकिन ये दूसरी लहर से कमजोर होगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि भारत के अधिकतर लोगों में कोरोना की दूसरी लहर में इम्युनिटी विकसित हो चुकी है। हालांकि ये तय है कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी। विद्यासागर ने कहा कि दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में प्रतिदिन ज्यादा मामले आएंगे।

दरअसल फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा बाकी भारतीय नागरिकों को 1 मार्च, 2020 से टीका लगना शुरू हुआ था। जब डेल्टा वैरिएंट तेजी से भारत में फैला था तब ज्यादातर भारतीयों को वैक्सीन नहीं लगी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमने अपनी सामर्थ्य को बढ़ाया है इसलिए कोरोना की तीसरी लहर से निपटना पहले के मुकाबले आसान है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरी दुनिया को चेतावनी दी है कि Omicron के मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं। कोरोना का ये नया वैरिएंट करीब 90 देशों में पहुंच चुका है और भारत में संक्रमित होने वालों की संख्या 126 हो गई है। Omicron का संक्रमण धीरे-धीरे देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। देश में हर दिन इस नए वैरिएंट से संक्रमित हुए लोगों की पुष्टि हो रही है।

इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि Omicron वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और जल्द ही ये डेल्टा वैरिएंट को भी पीछे छोड़ सकता है। बता दें कि कोरोना वायरस के करीब 7 से साढ़े सात हजार मामले में हर दिन भारत में आ रहे हैं। ये मामले डेल्टा वैरिएंट के हैं। लेकिन जल्द ही Omicron, डेल्टा वैरिएंट की जगह ले लेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे