CBSE की 12वीं की परीक्षा पर फैसला आज ! शिक्षा मंत्री की होने वाली है बड़ी बैठक
इस बीच बड़ी खबर मिली है कि आज 12वीं की परीक्षा पर फैसला हो सकता है। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज राज्य के शिक्षा सचिवों से बातचीत करेंगे।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। हर रोज कोरोना के लाखों नए केस सामने आ रहे है। वहीं हजारों लोगों की जान भी रोज इस वायरस से जा रही है। कोरोना के प्रकोप के चलते इस साल 10वीं की परा रद्द हो चुकी है जबकि 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला अभी होना है।
इस बीच बड़ी खबर मिली है कि आज 12वीं की परीक्षा पर फैसला हो सकता है। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज राज्य के शिक्षा सचिवों से बातचीत करेंगे।
राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक सुबह लगभग 11 बजे वर्चुअल मोड में होगी। इस बैठक का मकसद कोविड-19 की समीक्षा करना और शिक्षा नीति सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा करना है।
इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि "मैं 17 मई, 2021 को सुबह 11 बजे राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक में भाग लूंगा।" पोखरियाल ने आगे लिखा है कि, "बैठक का उद्देश्य #COVID स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा की समीक्षा करना और NEP के आसपास काम करना है।"
I will be virtually attending the meeting with State Education Secretaries on 17th May, 2021 at 11 AM. The objective of the meeting is to review the #COVID situation, online education, and work around NEP. pic.twitter.com/6VMXkBldLU
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2021
I will be virtually attending the meeting with State Education Secretaries on 17th May, 2021 at 11 AM. The objective of the meeting is to review the #COVID situation, online education, and work around NEP. pic.twitter.com/6VMXkBldLU
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2021
माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री राज्यों के शिक्षा विभागों द्वारा कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारी की समीक्षा करेंगें इसके साथ ही वे इस पर भी चर्चा करेंगे कि महामारी के दौरान सामने आ रही तमाम चुनौतियों के बावजूद स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन शिक्षा कैसे जारी रख सकते हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे