इस योजना में हर महीने जमा करें 1 रुपये, मिलेगा 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस
आज के समय में इंश्योरेंस बहुत जरूरी हो गया है लेकिन बहुत से लोग प्रीमियम अधिक होने की वजह से बीमा नहीं करा पाते हैं ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है आज हम एक ऐसी सस्ती सरकारी योजना के बारे में बता रहे हैं, जिसमें हर महीने सिर्फ 1-1 रुपये जमा कर के भी आप अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया करा सकते हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज के समय में इंश्योरेंस बहुत जरूरी हो गया है लेकिन बहुत से लोग प्रीमियम अधिक होने की वजह से बीमा नहीं करा पाते हैं ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है आज हम एक ऐसी सस्ती सरकारी योजना के बारे में बता रहे हैं, जिसमें हर महीने सिर्फ 1-1 रुपये जमा कर के भी आप अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया करा सकते हैं।
कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने बहुत कम प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजना शुरू की थी। यह एक प्रकार की दुर्घटना पॉलिसी है इस योजना का हर महीने का प्रीमियम मात्र 1 रुपये है यानी कि सालाना 12 रुपये, दुर्घटना से मृत्यु होने पर या पूर्ण विकलांगता होने पर उसके नॉमिनी को सरकार दो लाख रुपये देती है।
- PMSBY के लिए 18-70 उम्र वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है।
- प्रीमियम कटने के दौरान खाते में बैलेंस होना जरूरी।
- बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी खुद ही रद्द हो जाएगी।
- बैंक खाता बंद होने पर भी पॉलिसी रद्द मानी जाएगी।.
- योजना का फायदा उठाने के लिए सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे