DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अचानक VRS लेकर चौंकाया, लड़ेंगे चुनाव !

  1. Home
  2. Country

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अचानक VRS लेकर चौंकाया, लड़ेंगे चुनाव !

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अचानक VRS लेकर चौंकाया, लड़ेंगे चुनाव !

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने समय से पहले सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया था। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पांडेय की वीआरएस की अर्जी राज्यपाल ने स्वीकार कर ली है। आईपीएस पांडेय के वीआरएस लेने के बाद उनके राजनीति में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने समय से पहले सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया था। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पांडेय की वीआरएस की अर्जी राज्यपाल ने स्वीकार कर ली है। आईपीएस पांडेय के वीआरएस लेने के बाद उनके राजनीति में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर कहा है कि 23 सितंबर को लाइव आकर अपनी जुबानी अपनी कहानी बताएंगे। पांडे का 'मेरी कहानी, मेरी जुबानी' के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आना उनके सियासत में सक्रियता के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने बिहार पुलिस के मुखिया के वीआरएस पर तंज कसा है। रिया के वकील ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की ओर से वीआरएस के लिए दायर अर्जी पर 24 घंटे से भी कम समय में फैसला ले लिया। यह ठीक वैसे ही है, जैसे बिहार सरकार ने रिया के खिलाफ एफआईआर सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था और केंद्र ने इसे मंजूरी दे दी थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे