डर्टी पिक्चर की अभिनेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खून से लथपथ मिला शव

साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई दिग्गज कलाकारों को हमेशा के लिए खो दिया अब 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस आर्या बनर्जी 33 साल की थीं। वे कोलकाता के जोधपुर पार्क एरिया में एक अपार्टमेंट में रहती थीं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई दिग्गज कलाकारों को हमेशा के लिए खो दिया अब 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस आर्या बनर्जी 33 साल की थीं। वे कोलकाता के जोधपुर पार्क एरिया में एक अपार्टमेंट में रहती थीं।
आर्या का पूरा नाम देबदत्ता बनर्जी था। वे सितारवादक निखिल बनर्जी की बेटी थीं। आर्या ने अपने कमरा बंद कर रखा था। हर दिन की तरह मेड काम करने के लिए आर्या के घर पहुंची थी। उसे जब कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसियों को जानकारी दी।जब आस-पड़ोस के लोगों के खटखटाने और आवाज लगाने पर भी आर्या ने रिस्पॉन्स नहीं किया तो फिर उन्हें फोन लगाया गया।
मगर आर्या की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया ना मिलते देख पड़ोसियों द्वारा पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आर्या बनर्जी के घर में प्रवेश किया।पुलिस को आर्या बनर्जी की डेड बॉडी खून से लथपथ मिली है। पुलिस के मुताबिक बनर्जी अपने घर में अकेले कुत्ते के साथ ही रहती थीं।
उनकी बहन सिंगापुर में रहती हैं। उनके कमरे से शराब की कई बोतलें बरामद की गई हैं। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है. फिलहाल पुलिस आर्या बनर्जी की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है। बता दें आर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'लव सेक्स और धोखा' फिल्म से की थी। इसके बाद वह द डर्टी पिक्चर मूवी में विद्या बालन के साथ नजर आई थीं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






