सिर्फ 3.50 लाख में पूरा होगा अपने घर का सपना, यहां करें आवेदन

  1. Home
  2. Country

सिर्फ 3.50 लाख में पूरा होगा अपने घर का सपना, यहां करें आवेदन

सिर्फ 3.50 लाख में पूरा होगा अपने घर का सपना, यहां करें आवेदन


लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने प्रदेश के 19 शहरो में 3516 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की बुकिंग खोल दी है।एक सितम्बर से लोग इनकी बुकिंग करा सकेंगे।

 यूपी की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 816 मकानों की बुकिंग होगी। इसके अलावा गाजियाबाद में 624, मेरठ में 480, गोंडा में 396 मकानों की बुकिंग होगी।

वहीं गाजियाबाद में 624, मेरठ में 480, गोंडा में 396, मैनपुरी, फतेहपुर, हरदोई, रायबरेली और मेरठ में 96-96, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, बहराइच, मऊ, बलरामपुर और बाराबंकी में 48-48 मकान दिए जाएंगे।

 बता दें यह मकान गरीबों को केवल 3.50 लाख रुपऐ में मिलेंगे। इस बुकिंग के तहत उन्हीं को घर मिलेगा, जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम है।यह राशि उन्हें 3 साल में लौटानी होगी। मकानों की बुकिंग 15 अक्तूबर तक करायी जा सकेगी। मकान का कारपेट एरिया 22.77 वर्गमीटर तथा सुपर एरिया 34.07 वर्गमीटर है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर लॉग इन करें.
  • अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं तो बाकी 3 कंपोनेंट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आधार नंबर समेत अन्य जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 100 रुपये, रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 5000 रुपये बैंक में जमा कराने पड़ेगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे