ड्रग्स केस | रिया को मिली जमानत, भाई शौविक की अर्जी खारिज
ड्रग्स चैट केस में 1 महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। रिया की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है।
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) ड्रग्स चैट केस में 1 महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। रिया की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है।
हालांकि अपने फैसले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया के भाई शौविक को जमानत नहीं दी है। रिया के भाई शौविक की ड्रग्स खरीदने को लेकर सामने आई चैट्स पर अभी जांच चल रही है इसलिए उन्हें बेल नहीं मिली है।
रिया को एक लाख के मुचलके पर जमानत मिली है रिया को पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को सर्शत जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि जमानत के बाद 10 दिनों तक रिया को पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी।
वह कोर्ट के आदेश के बिना विदेश नहीं जा सकती हैं, उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा। बता दें 8 सितंबर को एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद फिरोख्त करने का आरोप है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे