ड्रग्स कनेक्शन | आज दीपिका, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी NCB

  1. Home
  2. Country

ड्रग्स कनेक्शन | आज दीपिका, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी NCB

ड्रग्स कनेक्शन | आज दीपिका, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी NCB

सुशांत मौत मामले में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में आज एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुलाया है। दीपिका के साथ साथ उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) सुशांत मौत मामले में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में आज एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुलाया है। दीपिका के साथ साथ उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक दीपिका पादुकोण और करिश्मा को आज आमने सामने बैठाकर एनसीबी पूछताछ करेगी। करिश्मा ने 2017 की व्हाट्सएप चैट की बात कबूल की है, लेकिन खुद ड्रग्स की बात पर मुकर गई कहा मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूँ। उन्होंने बताया कि दीपिका हेल्थ को लेकर बहुत सजग है उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली।

गौरतलब है कि जो चैट सामने आई है उसमें दीपिका करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही हैं। अब ये पूरी चैट भी सामने आ चुकी है। दरअसल ये चैट एक ग्रुप से निकली है जिसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थीं। इस ग्रुप में सिर्फ 3 लोग थे दीपिका, करिश्मा और जया साहा।

वहीं आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इन दोनों को मुंबई के एनसीबी ऑफिस में पहुंचना है। इन दोनों से पूछताछ मुंबई एनसीबी की टीम करेगी। पहले इनसे पूछताछ सुशांत वाले केस को लेकर की जाएगी क्योंकि इन दोनों का नाम रिया ने अपने बयान में लिया है।

सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बारे में सुशांत के फॉर्महाउस के पूर्व मैनेजर, बोटमैन और ड्राइवर तीनों ने नाम का खुलासा किया था। इन पर भी ड्रग्स लेने का आरोप है। पहले मुंबई की एनसीबी पूछताछ करेगी और उसके बाद दिल्ली की एसआईटी इनसे पूछताछ करेगी। अब इस पूरे मामले में ये देखना होगा कि बॉलीवुड के इन सभी सितारों से पूछताछ के बाद और कौन से बड़े नाम सामने आते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे