शादी के ही दिन दुल्‍हन की हुई मौत, दोनों घरों में मचा कोहराम

  1. Home
  2. Country

शादी के ही दिन दुल्‍हन की हुई मौत, दोनों घरों में मचा कोहराम

शादी के ही दिन दुल्‍हन की हुई मौत, दोनों घरों में मचा कोहराम

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव में एक शादी के घर में उस वक्त मातम पसर गया जब दूल्हा रविवार को बारात लेकर पहुंचता कि उससे पहले ही दुल्हन की मौत की खबर सुनकर वह बेहोश हो गया।


कुशीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव में एक शादी के घर में उस वक्त मातम पसर गया जब दूल्हा रविवार को बारात लेकर पहुंचता कि उससे पहले ही दुल्हन की मौत की खबर सुनकर वह बेहोश हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक खड्डा थाना क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव निवासी उदयभान के बेटे ओमप्रकाश कुशवाहा की शादी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कठनईया खुचा टोला निवासी श्रीनारायन की पुत्री माया से 29 नवम्बर को होनी थी।

26 नवम्बर को बड़े ही धूमधाम के साथ माया के घरवालों ने तिलक भी चढ़ा दिया था। 26 को ही दुल्हन माया भाई के साथ बाइक से शादी का कुछ सामान खरीदने पकड़ियार बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ब्रेकर पार करते समय माया बाइक से गिरकर घायल हो गई। परिवारी जनों ने किसी निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया। इसके बाद वह ठीक हो गई थी।

शनिवार की रात लड़के और लड़की के यहां हल्दी की रस्म भी निभाई गई। इसके बाद शादी में शामिल होने आए मेहमान खाना खाकर सो गये। रविवार तड़के करीब चार बजे अचानक माया की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। वही, धनौजी में दूल्हा ओमप्रकाश का परिवार शाम को दुल्हन के यहां बारात ले जाने की तैयारी में जुटा था। दुल्हन की मौत की खबर मिलते ही दूल्हा अचेत होकर गिर पड़ा। इस घटना के बाद दोनों शादी वाले घरों में मातम पसरा हुआ है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे