नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऐसे होती थी सप्लाई

  1. Home
  2. Country

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऐसे होती थी सप्लाई

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऐसे होती थी सप्लाई

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हाथरस जिले के कस्बा सादाबाद में कोतवाली के पास रविवार को छापामार कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।


सादाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हाथरस जिले के कस्बा सादाबाद में कोतवाली के पास रविवार को छापामार कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

 टीम ने मौके से नकली घी की सामग्री, घी पैक करने की मशीन, गैस सिलेंडर के अलावा विभिन्न कंपनियों के घी पैक करने के पाउच और रैपर भी बरामद किए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह ने बताया कि सादाबाद के तहसील मार्ग पर एक बंद मकान में नकली देसी घी बनाने का कारखाना संचालित होने की सूचना मिली थी।

इस पर एफडीए टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके से सौ किलो नकली घी, पांच टीन रिफाइंड ऑयल,  4 टीन वनस्पति घी, 4 पाम तेल के केन और एसेंस की बोतल के अलावा आठ सौ से अधिक नामी ब्रांड के डिब्बे भी बरामद किए हैं। यहां बनाए गए नकली घी को ब्रांडेड कंपनियों के असली घी के पैकेटों में पैक करके मार्केट में सप्लाई किया जाता था छापामार दल ने बरामद माल को सीज कर दिया है और संदेहास्पद घी, रिफाइंड, एसेंस के नमूने लिए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे