मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, PM मोदी ने जताया शोक
मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का शुक्रवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का शुक्रवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बीते 3 महीने से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि दी है।
पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
नरेंद्र चंचल देवी मां के भक्ति गीतों के लिए जाने-जाते थे। नरेंद्र चंचल के ये गाने सबसे ज्यादा हिट रहे 'चलो बुलावा आया है' और 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे गाने नरेंद्र चंचल की हिट लिस्ट में शामिल थे इसके अलावा भी उन्होंने बॉलिवुड में कई हिट गानों को आवाज दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे