किसान बिल, राज्यसभा में हंगामा, 8 सांसद एक हफ्ते के लिए निलंबित

  1. Home
  2. Country

किसान बिल, राज्यसभा में हंगामा, 8 सांसद एक हफ्ते के लिए निलंबित

किसान बिल, राज्यसभा में हंगामा, 8 सांसद एक हफ्ते के लिए निलंबित

 संसद के मॉनसून सत्र के आठवें दिन राज्यसभा में आज विपक्षी सांसदों के हंगामे का मुद्दा उठा। सभापति ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की है। सभापति वैंकेया नायडू ने हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है


किसान बिल पर राज्यसभा में हंगामा, सभापति ने इन 8 सांसद एक हफ्ते के लिए किया निलंबित

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) संसद के मॉनसून सत्र के आठवें दिन राज्यसभा में आज विपक्षी सांसदों के हंगामे का मुद्दा उठा। सभापति ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की है। सभापति वैंकेया नायडू ने हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं। कल की घटना पर सभापति ने कहा कि ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था।

कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका, माइक को तोड़ दिया, रूल बुक को फेंका गया। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। उपसभापति को धमकी दी गई। उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे