मास्क न लगाने महिला दारोगा ने जड़ा थप्पड़, कर्मचारियों ने काट दी 35 गांवों की बिजली
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र में बाजार में चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने पर बिजली विभाग के एक SSO को महिला दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया। इससे आक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने 35 गांवों की बत्ती काट दी।
जानकारी के अनुसार SSO सुनील कुमार ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है कि वो पेट दर्द की दवा लेने जा रहे थे और उसी दौरान चौराहे पर चेकिंग चल रही थी। चेकिंग कर रहीं कुंवरगांव थाने में तैनात महिला इंस्पेक्टर शर्मिला शर्मा ने उन्हें रोक लिया और मास्क न लगाने पर उनका चालान कर दिया। इतना ही नहीं जब एसएसओ सुनील कुमार ने जेई से बात करने के लिए अपना मोबाइल निकाला तो महिला इंस्पेक्टर ने मोबाइल छीनकर थप्पड़ जड़ दिया।
सुनील के मुताबिक इसके बाद उनकी पिटाई करते हुए उन्हें थाने में ले जाकर हवालात में बंद कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी पहले सुनील को छुड़ाने पहुंचे लेकिन जब उन्हें नहीं छोड़ा गया तो कर्मचारियों ने थाने में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठ गये।
इसके बाद कर्मचारियों ने कस्बा सहित कई गांवों की बिजली सप्लाई को भी बंद कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
शाम को सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराई। इस दौरान करीब तीन घंटे बिजली गुल रही।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे