शव को कंधे पर उठाकर 2 KM दूर पैदल थाने पहुंचा पूर्व सैन‍िक, जानिए पूरा मामला

  1. Home
  2. Country

शव को कंधे पर उठाकर 2 KM दूर पैदल थाने पहुंचा पूर्व सैन‍िक, जानिए पूरा मामला

शव को कंधे पर उठाकर 2 KM दूर पैदल थाने पहुंचा पूर्व सैन‍िक, जानिए पूरा मामला

एक भूतपूर्व सैनिक ने अपनी कार से एक व्यक्ति को टक्‍कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद सैनिक शव को कंधे पर उठाकर 2 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचा । दिल दहला देने वाली टना छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की है। 


बलरामपुर (उत्तराखंड पोस्ट) एक भूतपूर्व सैनिक ने अपनी कार से एक व्यक्ति को टक्‍कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद सैनिक शव को कंधे पर उठाकर 2 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचा । दिल दहला देने वाली टना छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 4 बजे नशे में धुत भूतपूर्व सैनिक लालमन मरावी ने सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को अपनी कार से जोरदार टक्कर मारी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया था। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के कर्मियों ने जब मृतक को हॉस्पिटल ले जाना चाहा तो आरोपी ने उन्हें नहीं ले जाने दिया। लेकिन भूतपूर्व सैनिक उसे अपने कंधों पर लादकर चौकी ले गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी लालमन सिंह मरावी भूतपूर्व सैनिक है और स्टेट बैंक ऑफ इंडि‍या की वाड्रफनगर शाखा में गनमैन के पद पर कार्यरत था लेकिन नशे की प्रवृत्ति के कारण उसे वहां से निकाल दिया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे