बड़ी खुशख़बरी | कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी, जानिए कब शुरु होगा टीकाकरण
नए साल पर देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो 10 दिन के भीतर देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल पर देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो 10 दिन के भीतर देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोविड-19 पर विशेषज्ञ समिति (SEC) ने शुक्रवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि कोविड वैक्सीन जल्द ही भारत में उपलब्ध हो जाएगी।
हालांकि सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड को पैनल से मंजूरी के लिए सिफारिश मिल गई है लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला DCGI द्वारा लिया जाना है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि एक बार अंतिम मंजूरी मिल जाती है तो वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अगले 7 से 10 दिनों के भीतर शुरू हो सकती है। ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों द्वारा विकसित तथा एस्ट्रेजेनेका द्वारा निर्मित टीके को 30 दिसंबर को आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान की थी। इसी वैक्सीन को भारत में कोविशील्ड के नाम से जाना जा रहा है।
आपको बता दें कि ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ऐसे में भारत में इसको मंजूरी मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे