बड़ी खुशखबरी, आने वाला है आपके PF खाते में पैसा, ऐसे करें चैक

  1. Home
  2. Country

बड़ी खुशखबरी, आने वाला है आपके PF खाते में पैसा, ऐसे करें चैक

बड़ी खुशखबरी, आने वाला है आपके PF खाते में पैसा, ऐसे करें चैक

कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों के खाते में जल्द ही पैसा आएगा। EPFO सदस्यों के खाते में पिछले वित्त वर्ष का ब्याज क्रेडिट कर देगा। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मिलने वाला ब्याज दो किस्तों में आएगा।पहली बार 8.15 फीसदी दर से जमा होगा। दूसरी बार 0.35 फीसदी जमा होगा।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों के खाते में जल्द ही पैसा आएगा। EPFO सदस्यों के खाते में पिछले वित्त वर्ष का ब्याज क्रेडिट कर देगा। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मिलने वाला ब्याज दो किस्तों में आएगा।पहली बार 8.15 फीसदी दर से जमा होगा। दूसरी बार 0.35 फीसदी जमा होगा।

दरअसल EPFO की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सितंबर में सब्सक्राइबर्स को 8.15 ब्याज दे दिया जाएगा और बाकी का 0.35 पर्सेंट दिसंबर में दिया जाएगा। सभी सब्सक्राइबर्स को 8.5% ब्याज के हिसाब से ब्याज देने के लिए 61000 करोड की जरूरत है और EPFO के पास 58000 करोड़ रुपए की राशि मौजूद है।

EPFO अपने ETF में निवेश के हिस्से को बेचेगा, जो हिस्सा बेचा जाएगा उसकी मौजूदा वैल्यू 2800 करोड़ रुपए है और अभी 8.50% ब्याज देने के लिए 2500 करोड़ पूंजी की कमी है, दिसंबर मे इक्विटी ETF निवेश में हिस्सा बेचकर दिया जाएगा।

कैसे पता करें बैलेंस ?

  • EPF सदस्यों के लिए मिस कॉल सर्विस अपने खाते का बैलेंस जानने का एक बढ़िया तरीका है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है। ऑनलाइन या SMS से भी पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं। EPFO में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी। मिस्‍ड कॉल के तुरंत बाद ही एक मैसेज भी आपको मिलता है। यह मैसेज AM-EPFOHO की तरफ से आता है। मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जानकारी रहती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे