हरीश रावत के बयान से शपथ ग्रहण के दिन पंजाब कांग्रेस में कलह बढ़ी, अब क्या होगा ?

  1. Home
  2. Country

हरीश रावत के बयान से शपथ ग्रहण के दिन पंजाब कांग्रेस में कलह बढ़ी, अब क्या होगा ?

harish rawat

पंजाब में नए सीएम के शपथग्रहण से पहले ही घमासान शुरू हो गया है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के एक बयान पर बवाल मच गया है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर सवाल उठा दिए हैं।




चंडीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट)
पंजाब में नए सीएम के शपथग्रहण से पहले ही घमासान शुरू हो गया है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के एक बयान पर बवाल मच गया है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर सवाल उठा दिए हैं।

उन्होंने प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के उस बयान पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने अगला विधानसभा चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने की बात कही थी। 


 



उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण के दिन ही यह बयान चौंकाने वाला है। यह मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करने की संभावना है, साथ ही उनके चयन को भी नकारता है।

आपको बता दें कि हरीश रावत ने कहा था कि अगला चुनाव सिद्धू के चेहरे पर लड़ा जाएग। जाखड़ ने कहा है कि ये नए मुख्यमंत्री के  अधिकार क्षेत्र को कम करने की कोशिश जैसा है। हरीश रावत के इस बयान पर जाखड़ ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। जाखड़ ने कहा कि  मैंने अपनी चिंता जाहिर की है और राहुल गांधी इस चीज पर स्थिति स्पष्ट करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे