हाथरस केस | CM योगी का बड़ा एक्शन, SP समेत कई अधिकारी सस्पेंड, होगा नार्को टेस्ट

  1. Home
  2. Country

हाथरस केस | CM योगी का बड़ा एक्शन, SP समेत कई अधिकारी सस्पेंड, होगा नार्को टेस्ट

हाथरस केस | CM योगी का बड़ा एक्शन, SP समेत कई अधिकारी सस्पेंड, होगा नार्को टेस्ट

हाथरस मामले में योगी सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार देर शाम सरकार ने हाथरस मामले में लापरवाही बरतने के चलते एसपी विक्रांत वीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके अलावा चंदपा थाने के इंस्पेक्टर समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।


हाथरस (उत्तराखंड पोस्ट) हाथरस मामले में योगी सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार देर शाम सरकार ने हाथरस मामले में लापरवाही बरतने के चलते एसपी विक्रांत वीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके अलावा चंदपा थाने के इंस्पेक्टर समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।

वहीं, थाने के सभी पुलिसकर्मियों का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कुछ अन्य के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाने के पुलिसकर्मियों, वादी, प्रतिवादी सभी का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे