दिल दहला देने वाली घटना | एक ही परिवार के 4 बच्चों की बेरहमी से हत्या, परिवार में मचा कोहराम
महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चार बच्चों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है।
महाराष्ट्र (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चार बच्चों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जलगांव के बोरखेड़ा गांव में मुस्तफा नाम के व्यक्ति के यहां यह परिवार खेती करता था। घटना उस वक्त हुई जब बच्चों के माता-पिता अपने बड़े बेटे के साथ किसी संबंधी की मृत्यु के बाद के कर्मकांड में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश गए थे। मरने वाले बच्चों में 12 साल की लड़की सईता, 11 साल का रावल, आठ साल का अनिल और तीन साल की सुमन शामिल है।
जानकारी मिली है कि खेत का मालिक सुबह जब खेतों पर गया तो उसने चारों भाई-बहनों को खून से लथपथ पाया और इसकी सूचना तत्काल गांव वालों को और पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे