खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, विधायक के बेटे-बहू सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत
बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बेंगलुरु ( उत्तराखंड पोस्ट ) बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात 1 बजकर 45 मिनट के आसपास हुआ । ये हादसा बेंगलुरु के मंगला कल्याणनमटप्पा इलाके में हुआ। 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई।
मरने वाले सात लोगों में (तमिलनाडु) के डीएमके विधायक के बेटे और बहू भी शामिल हैं। विधायक ने खुद इस बात की पु्ष्टि करते हुए बताया कि बेटे करुणा सागर और बहू बिंदु की मौत हो गई है।
.हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है और लोगों से पूछताछ कर रही है. और सभी शव कार में फंसे हैं. पुलिस ने शवों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे