गृहमंत्री अमित शाह की तबियत फिर बिगड़ी, दिल्ली एम्स में कराय गया भर्ती
गृहमंत्री अमित शाह को एक बार फिर से दिल्ली में एम्स में भर्ती करवाया गया है। देर रात 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एक बार फिर एम्स में भर्ती किया गया है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गृहमंत्री अमित शाह को एक बार फिर से दिल्ली में एम्स में भर्ती करवाया गया है। देर रात 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एक बार फिर एम्स में भर्ती किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त के महीने में गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब दो हफ्ते में अमित शाह ने कोरोना को मात दी और 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी।
हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही अमित शाह की सेहत फिर बिगड़ गई और उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था, तब उन्हें हल्के बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद एम्स में उनका इलाज हुआ। करीब 12 दिन के इलाज के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया गया था। हालांकि अब एक बार फिर से अमित शाह की सेहत बिगड़ गई है और उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे