भीषण सड़क हादसा, 7-8 गाड़ियां आपस में टकराईं, 4 की मौत

  1. Home
  2. Country

भीषण सड़क हादसा, 7-8 गाड़ियां आपस में टकराईं, 4 की मौत

0000

महाराष्ट्र के धुले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ से दस वाहनों की एक दूसरे से टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।




मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट)
महाराष्ट्र के धुले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ से दस वाहनों की एक दूसरे से टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

हादसे में वाहनों में फंसकर दुर्घटना के शिकार लोगों को निकालने के लिए प्रशासन को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में एक मारुति बोलेरो कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। गाड़ियों के नंबर प्लेट के पूरी तरह से चकनाचूर हो जाने से वाहनों और यात्रियों के बारे में जानकारी मिलने में मुश्किल हो रही है।

बताया गया कि शिरपुर तालुका के पलासनेर इलाके में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश स्थित सेंधवा से शिरपुर आते समय बुधवार रात करीब 8 से 8:30 बजे हादसा हुआ। हादसे में तीन से चार 4 पहिया वाहन और कुछ ट्रक शामिल हैं। घटना में चार पहिया वाहन तबाह हो गए हैं। हादसे होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस भी मौजूद थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub