भीषण सड़क हादसा | परीक्षा देने जा रहे 6 युवकों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

भीषण सड़क हादसा | परीक्षा देने जा रहे 6 युवकों की दर्दनाक मौत

van

राजस्थान में जयपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां चाकसू में शनिवार तड़के सड़क हादसे में  6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 5 युवक घायल हो गए। 


 

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) राजस्थान में जयपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां चाकसू में शनिवार तड़के सड़क हादसे में  6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 5 घायल हो गए।

हादसा चाकसू थाना इलाके के निमोडिया कट के पास हाइवे पर हुआ, बताया जा रहा है कि वैन में कुल 11 लोग सवार थे, इनमें 10 युवक और एक चालक शामिल था। सभी युवक रविवार को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) में शामिल होने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे। रास्ते में अनियंत्रित होकर वैन ने ट्रॉले में पीछे से टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस ने घायल व मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे