कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कैसे पॉजिटिव हुए मंत्री अनिल विज ? समझिए

  1. Home
  2. Country

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कैसे पॉजिटिव हुए मंत्री अनिल विज ? समझिए

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कैसे पॉजिटिव हुए मंत्री अनिल विज ? समझिए

अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने पर अब भारत बायोटेक कंपनी ने कहा कि कोवैक्सिन क्लिनिकल ट्रायल दो खुराक पर आधारित है, जो 28वें दिन दी जानी है। वैक्सीन कितनी प्रभावित है ये दोनों खुराक के 14 दिन होने पर निर्धारित होगा। Covaxin को दो डोज लेने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है इसके बाद ही ये प्रभावकारी होगी।


चंडीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। आपको बता दें कि विज को कोरोना के खिलाफ कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में पहली डोज दी गई थी।

अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने पर अब भारत बायोटेक कंपनी ने कहा कि कोवैक्सिन क्लिनिकल ट्रायल दो खुराक पर आधारित है, जो 28वें दिन दी जानी है। वैक्सीन कितनी प्रभावित है ये दोनों खुराक के 14 दिन होने पर निर्धारित होगा। Covaxin को दो डोज लेने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है इसके बाद ही ये प्रभावकारी होगी।

कंपनी ने कहा कि चरण 3 के ट्रायल डबल-ब्लाइंड और रैंडमाइज्ड होते हैं, जहां 50% ट्रायल में भाग लेने वाले लोग टीका प्राप्त करते हैं और 50% विषय प्लेसीबो प्राप्त करते हैं। COVAXIN 28 दिन के अंतर पर दो बार लेने के बाद ही प्रभावकारी होगी। जब दो बार वैक्सीन ले ली जाएगी तो इसके 14 दिन बाद ही ये असर दिखाएगी।

कंपनी ने आगे कहा कि कोवैक्सीन को फेज 3 में 26,000 लोगों पर परीक्षण करने के साथ ये एक पूरी तरह से विकसित COVID-19 वैक्सीन है। इसका लक्ष्य है कि पूरे भारत में ये असरदार रहे। भारत बायोटेक एक वैक्सीन डेवलपर और निर्माता है। कंपनी ने कहा कि टीकों की सुरक्षा और इसका प्रभावकारी होना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। भारत बायोटेक ने अपने 20 साल के इतिहास में 18 देशों में 80 से अधिक क्लिनिकल ट्रायल किए हैं।

सभी क्लिनिकल ट्रायल के लिए एक ही रिपोर्टिंग प्रक्रिया का पालन किया जाता है। भारत बायोटेक ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में मानव चुनौती अध्ययन करने वाली कुछ कंपनियों में से एक है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे