पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
नोएडा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) नोएडा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले संजय तथा उनकी पत्नी निशा उर्फ नैना सेक्टर 135 स्थित वाजिदपुर गांव में किराए के घर पर रहते थे। बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों दंपति ने आत्महत्या कर ली है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि नैना की गला दबाकर हत्या की गई है उसके बाद संजय ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया गया है कि मृतक दंपति के पड़ोस में ही उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी अपने माता-पिता से बनती नहीं है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे