आपके फोन में अब भी है PUBG तो तुरंट हटाएं, वर्ना होगा बड़ा नुकसान!
विशेषज्ञ बताते हैं कि बैन होने के बाद भी ये ऐप्स आपके फोन में तब तक मौजूद रहेंगे, जब तक आप इन्हें डिलीट नहीं कर देते हैं। पहले भी देखा गया था कि जब टिकटॉक पर रोक लगाई गई तो कुछ लोगों ने इसे इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग जुगाड़ ढूंढ लिए थे।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) चीन के साथ सीमा पर जारी तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रालय ने बुधवार को पबजी समेत 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा कि संप्रभु शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-69A के तहत पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब इन ऐप्स का इस्तेमाल गैरकानूनी हो गया है। ऐसे में अगर आपके मोबाइल फोन में प्रतिबंधित ऐप्स हैं तो तुरंत डिलीट (Delete) कर दें वरना आपकी मुश्किल बढ़ सकती है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि बैन होने के बाद भी ये ऐप्स आपके फोन में तब तक मौजूद रहेंगे, जब तक आप इन्हें डिलीट नहीं कर देते हैं। पहले भी देखा गया था कि जब टिकटॉक पर रोक लगाई गई तो कुछ लोगों ने इसे इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग जुगाड़ ढूंढ लिए थे। इसी बीच वाट्सऐप पर एक APK फाइल का लिंक वायरल हुआ, जिससे टिकटॉक डाउनलोड हो रहा था।
वाट्सऐप पर वायरल हुई फाइल पर क्लिक करते ही Unknown ऐप को इंस्टॉल करने की परमिशन मांगी जाती थी। इसके बाद परमिशन मिलने पर टिकटॉक को इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिल जाता था और ऐप आसानी से फोन में काम करने लगता था। इस तरीके से प्रतिबंधित ऐप्स का इस्तेमाल करना बड़े खतरे को बुलावा देना है।
बता दें कि जब भी कोई फाइल ऑफिशियली मौजूद नहीं होती है और उसकी apk फाइल का इस्तेमाल किया जाता है तो ये पता नहीं लग पाता कि उसमें क्या मॉडिफिकेशंस किए गए हैं। साफ है कि इससे फोन में आसानी से वायरस घुस सकते हैं, जिससे यूजर का प्राइवेट डाटा चोरी किया जा सकता है।
दरअसल, बैन ऐप्स की apk फाइल ऑफिशियल ऐप का अनऑफिशियल वर्जन होता है. ये इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को बाईपास कर बैन ऐप्स का एक्सेस यूजर को उपलब्ध कराता है। इससे यूजर की निजी जानकारी चोरी होने का पूरा खतरा बना रहता है।
अगर आपके स्मार्टफोन में भी चीनी ऐप हैं तो तुरंत इन ऐप को डिलीट कर दें, वर्ना आपके फोन से आपका पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है, जिससे आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे