6 करोड़ लोगों के लिए अहम दिन, मिलेगी खुशख़बरी या झटका देगी सरकार!

  1. Home
  2. Country

6 करोड़ लोगों के लिए अहम दिन, मिलेगी खुशख़बरी या झटका देगी सरकार!

6 करोड़ लोगों के लिए अहम दिन, मिलेगी खुशख़बरी या झटका देगी सरकार!

EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक श्रीनगर में होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट्स की घोषणा हो सकती है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्र सरकार गुरुवार को देश के 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है। पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों की आज घोषणा की जाएगी।

EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक श्रीनगर में होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट्स की घोषणा हो सकती है।

माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मिलने वाले पीएफ ब्याज दरों में सरकार कटौती कर सकती है। बता दें कि साल 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.5 फीसदी थी।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए पीएफ राशि पर ब्याज दर की घोषणा करता है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरों की घोषणा करते हुए बोर्ड ने कहा था कि वह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में दो किस्तों में 8.5 फीसदी ब्याज का भुगतान करेगा।  पहली किस्त में 8.15 फीसदी डेट इन्वेस्टमेंट से और दूसरी किस्त में 0.35 फीसदी ब्याज का भुगतान इक्विट से किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे