भाषण में कहा- कोई घूस मांगे तो 1064 पर कॉल करें, एक घंटे बाद खुद घूस लेते धरा गया DCP
राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां अपने भाषण के एक घंटे बाद ही आम लोगों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाले डीसीपी अफसर खुद 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां अपने भाषण के एक घंटे बाद ही आम लोगों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाले डीसीपी अफसर खुद 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
यह घटना सवाई माधोपुर जिले की है। मीणा की तैनाती सवाई माधोपुर में एसीबी में है। बुधवार को एडिशनल एसपी भेरूलाल मीणा एक समारोह के दौरान कह रहे थे कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगे तो 1064 पर कॉल करो और रिश्वेतखोरी को बंद करने में हमारी मदद करो। लेकिन एक घंटे बाद ही वह खुद घूस लेते हुए पकड़े गए।
सवाई माधोपुर में जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) महेश चंद से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर जयपुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो मुख्यालय की एक टीम ने बुधवार को मीणा को गिरफ्तार किया। उन्हें घूस देने वाले जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे