अफसर जोड़ी का सादगीपूर्ण विवाह, सिर्फ ₹2 हजार के खर्चे में हुई IAS संग IPS की शादी

  1. Home
  2. Country

अफसर जोड़ी का सादगीपूर्ण विवाह, सिर्फ ₹2 हजार के खर्चे में हुई IAS संग IPS की शादी

Wedding

सादगी से इस जोड़े ने एक-दूसरे को मालाएं पहनाईं और वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी। इस शादी में दो फूल मालाएं, मिठाई और कोर्ट फीस मिलाकर कुल 2 हजार रुपये का खर्च आया।


 

रायगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) एक IAS और IPS अफसर का सादगीपूर्ण विवाह चर्चा में है। IAS अफसर युवराज मरमट से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी पी. मोनिका का  विवाह हुआ। यह अ फसर जोड़ा बीते सप्ताह कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंध गया है। खास बात यह है कि बड़े ओहदे पर बैठने वाले इस कपल की शादी महज 2000 रुपये में हो गई।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पदस्थ ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरमट तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका संग विवाह बंधन में बंधे हैं। कोर्ट रूम में ही उनका जयमाला का कार्यक्रम हुआ।

सादगी से इस जोड़े ने एक-दूसरे को मालाएं पहनाईं और वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी। इस शादी में दो फूल मालाएं, मिठाई और कोर्ट फीस मिलाकर कुल 2 हजार रुपये का खर्च आया।

आपको बता दें कि साल 2021 में यूपीएससी में चयन होने से पहले युवराज मरकट आईआईटी बीएचयू में भी सेलेक्ट हो चुके हैं। वहीं आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका पहले पैथलॉजी का कोर्स कर चुकी हैं। यही नहीं, उनकी रुचि फिटनेस, स्पोर्ट्स के अलावा ब्यूटी फैशन में भी है।

ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरकट की पहली पोस्टिंग रायगढ़ में हुई है। बतौर सहायक कलेक्टर के पद पर कार्य कर रहे युवराज हाल ही में जिला मुख्यालय में आए हैं। उन्होंने सबसे पहले अपनी प्रेमिका पी. मोनिका के साथ कोर्ट मैरिज करके सेटल होना मुनासिब समझा है, इसके बाद वह आगे की प्लानिंग कर रहे हैं।

दोनों ने सादगी के साथ प्रेम विवाह किया। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए आर्शीवाद भी दिया। इस कोर्ट मैरिज के दौरान जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने  नव-विवाहित अधिकारी युगल को बधाई व शुभकामनाएं दी। अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने विवाह प्रमाण पत्र सौंपा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे