क्या अपने उत्तराखंड वाले योगी हैं प्रधानमंत्री पद के दावेदार, खुद दिया इस सवाल का जवाब

  1. Home
  2. Country

क्या अपने उत्तराखंड वाले योगी हैं प्रधानमंत्री पद के दावेदार, खुद दिया इस सवाल का जवाब

YOGI

योगी आदित्यनाथ से देश में नेतृत्व को लेकर आए सर्वे को लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की नई पहचान बनी है। किसी भी चुनाव में मोदी अपने आप में बहुत बड़ा नाम है।


लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वो किसी पद के दावेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा यूपी में ही रहने की है, इसके अलावा कोई और इच्छा नहीं है।

दरअसल योगी आदित्यनाथ से देश में नेतृत्व को लेकर आए सर्वे को लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की नई पहचान बनी है। किसी भी चुनाव में मोदी अपने आप में बहुत बड़ा नाम है।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में समाज का हर तबका लाभान्वित हुआ है। हमने जनता के सामने जो बातें कही थीं, उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने का समय है।

2024 के चुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने 2024 के आम चुनाव पर सवाल किए गए। इस पर उन्होंने कहा कि 2024 में हमें फिर से बहुमत मिलेगा। यूपी 2019 से ज्यादा सीटें 2024 में देगा। उन्होंने कहा कि 2024 में 100 फीसदी बीजेपी की सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी को 300 से 315 सीटें मिलेंगी।

सनातन धर्म के सवाल पर यूपी के सीएम ने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है। भारत की पहचान है।सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। मानवता के कल्याण का मार्ग सनातन धर्म ही दिखाएगा। सनातन धर्म में मेरा-पराया की सोच नहीं है।

हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैं योगी हूं, ना मैं हार्ड हूं,ना सॉफ्ट हूं। हिंदुत्व हार्ड या सॉफ्ट नहीं है। वो केवल हिंदुत्व होता है। भारत की मूल मूल जीवन पद्धति ही हिंदुत्व है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे