J&K | सुरक्षाबलों ने मठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया, गोला-बारूद बरामद

  1. Home
  2. Country

J&K | सुरक्षाबलों ने मठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया, गोला-बारूद बरामद

J&K | सुरक्षाबलों ने मठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया, गोला-बारूद बरामद

फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए। आतंकियों के ट्रक से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है।


जम्मू-कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया है। एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को कश्मीर में आतंकियों के ट्रक से जाने की सूचना थी। इसकी जांच करने के लिए हाइवे पर नाका लगाकर गाड़ियों की जांच शुरू की गई थी। वाहनों की जांच के दौरान आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर सुबह 5 बजे फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए। आतंकियों के ट्रक से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। इस घटना के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगे नगरोटा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे