KBC | IPS अफसर मोहिता शर्मा बनीं दूसरी करोड़पति, ये था एक करोड़ का सवाल
जब अमिताभ ने मोहिता से पूछा था कि आप को कैसा लग रहा है 1 करोड़ का सवाल तब उन्होंने कहा था- वो जो भी धनराशि जीतें लेकिन रात को सोते वक्त सुकून मिलना जरूरी है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन की दूसरी करोड़पति बनीं हैं IPS अफसर मोहिता शर्मा। मोहिता ने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन की मदद से एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया और वे 2020 की दूसरी करोड़पति बन गईं।
एक करोड़ का सवाल ये था-
इनमें से किस विस्पोटक पदार्थ का पेटेंट सबसे पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फेड्रिक हेनिंग ने करवाया था और जिसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया।
- इसका सही जवाब था आरडीएक्स
मोहिता शर्मा ने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन की मदद से एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया और वे 2020 की दूसरी करोड़पति बन गईं।
जब अमिताभ ने मोहिता से पूछा था कि आप को कैसा लग रहा है 1 करोड़ का सवाल तब उन्होंने कहा था- वो जो भी धनराशि जीतें लेकिन रात को सोते वक्त सुकून मिलना जरूरी है।
मोहिता 2017 बैच की IPS अफसर हैं जो कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं। उन्होंने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर रुशल गर्ग से शादी कर ली। मोहिता मूल रूप से हिमाचल के कांगड़ा की हैं। बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। उनके पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां गृहिणी हैं। मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ में हैं।
शो में उन्होंने तमाम चीजों का क्रेडिट पति राहुल गर्ग को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति खुद भी पिछले 20 साल से केबीसी में आने की कोशिश कर रहे थे। राहुल गर्ग ने बताया कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में पहली बार केबीसी के लिए ट्राय किया था, तब वह कक्षा 5 में थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे