भारत में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, सामने आए इतने नए मामले

  1. Home
  2. Country

भारत में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, सामने आए इतने नए मामले

भारत में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, सामने आए इतने नए मामले

पिछले 24 घंटे में देश में 1.31 लाख से अधिक केस आए हैं जबकि 800 से अधिक लोगों की जान चली गई है। देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां बीते करीब दस दिन से हर रोज़ 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को देश में कोरोना वायरस के सवा लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य सरकारों द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.31 लाख नए केस सामने आए है। ये कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

पिछले 24 घंटे में देश में 1.31 लाख से अधिक केस आए हैं जबकि 800 से अधिक लोगों की जान चली गई है। देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां बीते करीब दस दिन से हर रोज़ 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं।

कोरोना के कहर के बीच देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

बीते दिन भी महाराष्ट्र में 56 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए, सिर्फ मुंबई में ही नौ हज़ार के करीब मामले आए हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी बीते दिन साढ़े सात हज़ार मामले सामने आए हैं, जिन्होंने पिछले करीब 6 महीने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे