LIC की खास स्कीम | 99 साल तक आपको मिलता रहेगा पैसा,जानिए डिटेल

  1. Home
  2. Country

LIC की खास स्कीम | 99 साल तक आपको मिलता रहेगा पैसा,जानिए डिटेल

LIC की खास स्कीम | 99 साल तक आपको मिलता रहेगा पैसा,जानिए डिटेल

भारतीय जीवन बीमा निवेशकों के लिए देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी है। हम आपको LIC की खास पॉलिसी जीवन उमंग योजना के बारे में बता रहे है ।LIC की यह योजना 90 दिन से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है। यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है। 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जीवन बीमा निवेशकों के लिए देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी है। हम आपको LIC की खास पॉलिसी जीवन उमंग योजना के बारे में बता रहे है । LIC की यह योजना 90 दिन से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है। यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है।

LIC की ये स्कीम 100 वर्ष की आयु तक कवर प्रदान करती है। इस पॉलिसी की परिपक्वता की राशि 100 साल पूरे होने पर मिलती है। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु जोखिम प्रारंभ तिथि से पहले होती है तो भुगतान किए गए सभी प्रीमियम की राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाती है अगर बीमाधरक की मृत्यु जोखिम प्रारंभ तिथि के बाद होती है तो नॉमिनी को बीमा की रकम का भुगतान किया जाता है

LIC जीवन उमंग योजना बाजार जोखिम से रहित एक योजना है। इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8 प्रतिशत का लाभ आजीवन अथवा 100 वर्ष की आयु तक मिलता है। अगर कोई व्यक्ति 100 साल की उम्र पूरी करता है, तो कंपनी उसे एकमुश्त रकम भी देगी। 100 साल की उम्र होने पर, पॉलिसीधारक को बीमित राशि, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिसन बोनस का भुगतान किया जाएगा।

LIC ने इस प्लान के लिए चार विकल्प दिए हैं।  यानी 15, 20, 25 और 30 वर्ष के आयु के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। कोई व्यक्ति अगर इनमें से कोई प्लान लेना चाहता है, तो उसे कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा। इस प्लान को आजीवन प्लान भी कहा जाता है। इस प्लान की खासियत ये है कि आपको 80सी के तहत डेढ़ लाख रुपये तक प्रीमियम पर आयकर भी नहीं देना होता है इसके अलावा परिपक्वता राशि मिलने के दौरान पॉलिसी धारक को धारा 10डी के तहत भुगतान के दौरान आयकर नहीं देना होता है।

उदाहरण के लिए पॉलिसी धारक की उम्र 25 साल है और अगर वह दो लाख का बीमा 25 वर्ष की अवधि के लिए लेता है तो उस शख्स को 25 वर्ष तक प्रतिवर्ष 8400 रुपये प्रीमियम भरना होगा. 25 साल पूरे होने के बाद उस व्यक्ति को हर साल 16,000 मिलेंगे और अगर व्यक्ति 100 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो व्यक्ति को परिपक्वता राशि के रूप में 21 लाख रुपए दिए जाएंगे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे