इस राज्य में जल्द लगेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तैयारी है जारी

  1. Home
  2. Country

इस राज्य में जल्द लगेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तैयारी है जारी

इस राज्य में जल्द लगेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तैयारी है जारी

कोरोना की लहर ने कहर मचाया है। कोरोना की दूसरी लहर का असर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा दिख रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुख्यमंत्री से मीटिंग के बाद पत्रकार परिषद में बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी को देखते हुए जल्द ही लॉकडाउन लगाया जाएगा और उसकी तैयारी अभी जारी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पर अंतिम निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे। लॉकडाउन में गरीबों को परेशानी ना हो इसके लिए भी सरकार उपाय कर रही है।


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की लहर ने कहर मचाया है। कोरोना की दूसरी लहर का असर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा दिख रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुख्यमंत्री से मीटिंग के बाद पत्रकार परिषद में बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी को देखते हुए जल्द ही लॉकडाउन लगाया जाएगा और उसकी तैयारी अभी जारी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पर अंतिम निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे। लॉकडाउन में गरीबों को परेशानी ना हो इसके लिए भी सरकार उपाय कर रही है।

राजेश टोपे ने बताया है कि 10वीं और 12वीं के एग्जाम आगे बढ़ाए गए हैं। राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर राजनीतिक घमासान चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य विपक्ष की पार्टियां राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन का विरोध कर रही हैं। बयानबाजी के बीच अब राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने जवाब दिया है। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देशभर में लॉकडाउन लगाया, तब उन्होंने किसी की सलाह नहीं ली और ना ही किसी के खाते में पैसे भेजे। ऐसे में बीजेपी को इस तरह के सवाल खड़े करने का अधिकार ही नहीं है। सिर्फ राजनीति के लिए इस तरह की मांग रखना ठीक नहीं है।

नवाब मलिक ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, इस पर आज ही लंबे मंथन के बाद फैसला लिया जाएगा। राज्य सरकार लोगों के हित में ही फैसला लेगी, ताकि लोगों की जान भी बचे और रोजी-रोटी पर भी कोई आंच नहीं आए।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हर दिन पचास हजार से अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं। बीते दिन ये आंकड़ा 63 हजार पर पहुंच गया था। ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में बेड्स की कमी, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन को लेकर दिक्कतें आ रही हैं और हर दिन केस बढ़ते जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे