शनिवार को होगा लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, उत्तराखंड में क्या होगा ? समझिए

  1. Home
  2. Country

शनिवार को होगा लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, उत्तराखंड में क्या होगा ? समझिए

ELECTION

2019 की अगर बात करें तो चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। तब उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 2024 के लोकसभा चुनाव का ऐलान शनिवार को होगा। चुनाव आयोग शनिवार को चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी।

2019 की अगर बात करें तो चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। तब उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जरुर पढ़ें- उत्तराखंड की 5 सीटों पर कौन मारेगा बाजी ? ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

भाजपा पांचों सीटों पर तो कांग्रेस 3 सीट पर घोषित कर चुकी है उम्मीदवार

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है तो कांग्रेस ने 3 सीटों पर ही कैंडिडेट के नामों की घोषणा की है।

बीजपा ने टिहरी-गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा, पौड़ी-गढ़वाल सीट पर राज्यसभा सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है।

वहीं कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। टिहरी-गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से  प्रदीप टम्टा पर कांग्रेस ने दांव खेला है जबकि दो सीट हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि कांग्रेस एक दो दिन में इन दो सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे