शख्स बिच्छुओं से बन गया अमीर, 7 लाख में बेचते हैं 1 ग्राम जहर

  1. Home
  2. Country

शख्स बिच्छुओं से बन गया अमीर, 7 लाख में बेचते हैं 1 ग्राम जहर

शख्स बिच्छुओं से बन गया अमीर, 7 लाख में बेचते हैं 1 ग्राम जहर

अजीबोगरीब पैशन को फॉलो करके पैसा कमाने वालों की दुनिया में बिल्कुल भी कमी नहीं है। 25 साल के मोहम्मद हाम्दी बोश्ता  भी ऐसे ही लोगों में शुमार हैं.


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अजीबोगरीब पैशन को फॉलो करके पैसा कमाने वालों की दुनिया में बिल्कुल भी कमी नहीं है। 25 साल के मोहम्मद हाम्दी बोश्ता  भी ऐसे ही लोगों में शुमार हैं.

मिस्र के निवासी मोहम्मद हाम्दी बिच्छू का जहर (scorpion venom) बेचने का काम करते हैं. इस अजीबोगरीब शौक ने उसे एक दिन में उन्हें इतना अमीर और कामयाब बना दिया, ऐसा खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। एक ग्राम जहर के बदले उन्हें करीब 7 लाख रुपए मिलते हैं।

मिस्र के रेगिस्तानी और तटीय इलाकों से बिच्छू पकड़ने के शौक के चलते कुछ साल पहले ही मोहम्मद हाम्दी ने आर्कियोलॉजी में डिग्री की पढ़ाई छोड़ी. वह इन बिच्छुओं का जहर निकालते हैं, जिसका इस्तेमाल दवाएं बनाने में होता है।

25 साल की उम्र में मोहम्मद हाम्दी ‘कायरो वेनोम कंपनी’ के मालिक बन गए हैं। ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है जहां अलग-अलग प्रजाति के 80,000 हजार से ज्यादा बिच्छू और सांप रखे जाते हैं। इन सांप और बिच्छुओं का जहर निकालकर दवा बनाने वाली कंपनियों को बेच दिया जाता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे