मारुति का धमाकेदार ऑफर, बिना खरीदे ऐसे बन सकते हैं कार के मालिक

  1. Home
  2. Country

मारुति का धमाकेदार ऑफर, बिना खरीदे ऐसे बन सकते हैं कार के मालिक

मारुति का धमाकेदार ऑफर, बिना खरीदे ऐसे बन सकते हैं कार के मालिक

कंपनी ने मारुति सुजुकी सबस्क्राइब नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए सबस्क्राइब कर सकते हैं।


मारुति सुजुकी कंपनी का धमाकेदार ऑफर

बिना खरीदे बन सकते हैं कार के मालिक

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मारुति सुजुकी एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर की तहत अब आप कार को खरीदे बिना अपने घर ले जा सकते हैं और कार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंपनी ने मारुति सुजुकी सबस्क्राइब नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए सबस्क्राइब कर सकते हैं।

इस अवधि के दौरान आप कार अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी की ओर से कार और अवधि चुनने की आजादी दी गई है।

ग्राहक से न तो मेंटेनेंस कॉस्ट लिया जाएगा, न ही इंश्योरेंस कॉस्ट चुकाना होगा। वहीं, डाउन पेमेंट भी देने की जरूरत नहीं है। ग्राहकों को सिर्फ ​कार का किराया देना होगा। सबस्क्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर बायबैक ऑप्शन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

अगर आप इस सुविधा को लेना चाहते हैं तो आपको सभी जरूरी डॉक्युमेंट के साथ नजदीकी डीलर के पास जाना होगा। वहीं, https://www.marutisuzuki.com/subscribe वेबसाइट पर विजिट कर आप फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं। इसके बाद आपसे कंपनी संपर्क करेगी। आपको बता दें कि कंपनी फिलहाल ये सुविधा बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और गुरुग्राम में दे रही है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे